खातेगांव ABVP में आक्रोश घटना का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
खातेगांव ABVP में आक्रोश घटना का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
अनिल उपाध्याय
खातेगांव /
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन रतलाम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पदाधिकारी व छात्रों से थाने में कपड़े उतरवाकर की गई मारपीट की घटना का विरोध किया प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रितेश लोधा ने बताया कि रतलाम में शाम 7:30 बजे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विस्मित धवन के घर पारिवारिक विवाद के चलते परिजन उठाने रतलाम में बुलाया गया था परिषद के जिला SFD प्रमुख कृष्णा डिंडोर छात्र राजेश जाजोरिया व विशाल पाल को लेकर थाने गए इस पर आरक्षक के साथ आये लोगों के साथ अभद्रता की जब SFD प्रमुख डिंडोर ने सीएसपी को फोन लगाया तो उन्होंने थाने बुलाया और मारपीट की गई घटना में डिंडोर व हार्दिक मेहता को थाने में अंदर रोककर कपड़े उतरवाकर मारपीट की गई अभाविप ने ज्ञापन मैं मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों महताब सिंह यादव आनंद भगवान मान सिंह ठाकुर प्रमोद राठौर को सस्पेंड कर f.i.r. दर्ज की जाए पूरी घटना की निष्पक्ष मजिस्ट्रियल जांच कराई जाए पीड़ितों को मेडिकल बोर्ड गठित कर चिकित्सा परीक्षण कराएं जिला प्रशासन पीड़ितों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएं औद्योगिक थाना से घटना दिनांक के सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक किए जाएं पीड़ित छात्रों पर झूठे प्रकरण हटाया जाए।
ज्ञापन देते समय परिषद के नगर अध्यक्ष अंकित यादव नगर मंन्त्री गजेंद्र व्यास अनिल लोधा नितिन व्यास रोहित गुर्जर नितेश लोधा सुमित गुर्जर सुनील परमार आदित्य चतुर्वेदी विदित जोशी मोनू दीक्षित ज्ञापन का वाचन प्रतीक यादव ने किया