खातेगांव मे कबीर पंथी बलाई समाज मनायेगा संत कबीर जंयती।
रिपोर्ट अनिल उपाध्याय
अनिल उपाध्याय
खातेगांव /देवास
खातेगांव मे संत सम्राट सद्गुरु कबीर साहेब की जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ 17 जून सोमवार को दोपहर पश्चात सामुदायिक भवन तलाव के सामने खातेगांव में कबीर पंथी बलाई समाज व्दारा मनाई जावेगी!
जानकारी देते हुए अजाक्स संघ के तहसील अध्यक्ष एवं कबीरपंथी बलाई समाज के वरिष्ठ जन विजय पवार ने बताया कि
इस अवसर पर ( मध्य प्रदेश कबीर पंथी बलाई समाज संगठन ) की मध्य प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जावेगा, समस्त सामाजिक बंधुओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील सामाजिक बंधु गण की ओर से श्रीमती सरला बहोरे , श्रीमती निर्मला पलासिया , श्रीमती कमला पवार , श्रीमती हेमलता मालवीय , शांताराम बहोरे , दिलीप बहोरे , सुमित पलासिया , राम नारायण गोयल , विजय पवार , मगन मंसौर , मोहनलाल पवार , जीवन सिंह निशोद आदि ने की हे!