खातेगांव : भारत माता के वीर सपूत शिव यादव का खातेगांव में ऐतिहासिक जुलूस के साथ नगर वासियों ने किया अभिनंदन
.भारत माता के वीर सपूत शिव यादव का खातेगांव में ऐतिहासिक जुलूस के साथ नगर वासियों ने किया अभिनंदन
भारतीय सेना में 18 वर्ष एक महा की सेवा के बाद खातेगांव का लाल सकुशल अपने गांव लौटा
अनिल उपाध्याय
खातेगांव /देवास
जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने वाले खातेगांव के जांबाज सेनिक शिव यादव जिन्होंने 18 वर्ष 246 दिन भारतीय सेना में नायक के पद पर अपने सफलता पूर्ण कार्यकाल संपन्न करने पर जब अपने गृह नगर खातेगांव पहुंचे तो लोगों ने अपने वीर सपूत के लिए पलक पावडे बिछा कर उनका गर्मजोशी से स्वागत कर भारत माता की, जय भारत माता अमर रहे, वंदे मातरम के नारे बुलंद किए ,हम उस सैनिक की बात कर रहे हैं जो आज से 18 वर्ष पहले अपने नाना जी सेना के रिटायर्ड सूबेदार मोतीलाल जी यादव की प्रेरणा से भारतीय सेना में शामिल हुए थे, अपने कार्यकाल को बखूबी से पूरा कर जब शिव खातेगांव लोटा तो सबसे पहले उसने अपने नाना जी से ही आशीर्वाद लिया जिन के आशीर्वाद से वह उस मुकाम पर पहुंचा था आज उन्हीं के आशीर्वाद से वह मातृभूमि की सेवा कर वापस अपनी जन्मभूमि से ग्रह नगर पहुंचे शिव यादव ने कहा कि अपनी मातृभूमि को वचन दे कर आया हूं हे मां यदि मैं दोबारा जन्म लूं तो वापस तेरी शरण में आऊंगा तेरी सेवा में अपना जीवन पर्यंत लगाउूगा
आपने कहा की जन्म लूंगा सीमा पर लड़ने के लिए किये क्यो की
जन्मभूमि स्वर्ग के महान है और एक भारत माता की सेवा करने के बाद में जब मैं आया और अपनों से मुझे जो प्यार स्नेह सम्मान मिला उसके लिए मैं सभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि उनके द्वारा मुझे दिया गया प्यार दुलार इसने मान सम्मान को कभी ठेस नहीं पहुंचेगी क्यो की
एक सच्चा सम्मान सैनिक के जीवन में उससे बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता
सेना में विभिन्न पदों पर
तैनात रहे यादव
सेना में तोपची के रूप में अपना सेवाकाल तोपखाना बटालियन 551 लाइट रेजीमेंट फिलहाल में राकेट से लेस रेजीमेंट है इसके अलावा 29 राष्ट्रीय राइफल ग्रेनेडियर 32 राष्ट्रीय राइफल गोरखा इसके अलावा 212 राकेट रेजीमेंट कारगिल में अपनी सेवा दी एक सैनिक के रूप में भारत माता की सेवा करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ जब भी देश को मेरी आवश्यकता लगेगी हर समय तैयार हूं 18 वर्ष 246 दिन के कार्यकाल में जम्मू कश्मीर असम अरुणाचल प्रदेश सहित शांति काल की जगह के साथ ही अनेक स्थानों पर तैनात रहा बाल भूकंप सहित प्राकृतिक आपदा के समय भी लोगों की सेवा करने का अवसर मिला l
फूलों की वर्षा कर सैनिक का साफा बांधकर किया नागरिक अभिनंदन
भारतीय सेना के शिव रामेश्वर यादव के खातेगांव आगमन पर यादव समाज सहित नगर के नागरिकों ने अभूतपूर्व स्वागत किया बड़ी संख्या में नगर व क्षेत्र वासियों ने पुष्प वर्षा कर सैनिक शिव यादव का साफा बांधकर नागरिक अभिनंदन किया नगर के प्रमुख मार्गो से शिव यादव के स्वागत सम्मान में एक जुलूस निकाला गया जुलूस मार्ग पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा की अनेक स्थानों पर धार्मिक राजनीतिक सामाजिक संगठन के लोगों ने भारतीय सैनिक का सम्मान किया
यादव समाज के द्वारा सैनिक शिव यादव का आदमी अभिनंदन किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे,
सेना से रिटायर नानाजी
से मिली मुझे प्रेरणा,
90 वर्ष की उम्र में आज भी सेना के रिटायर फौजी मोतीलाल जी यादव राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के बैनर तले किसान गरीब और मजदूर लोगों की लड़ाई लड़ रहे हैं 1962 में सेना में भर्ती हुए श्री यादव सेना के कई महत्वपूर्ण पदों पर पद पर रहकर सेवा की है 1982 में रिटायरमेंट होकर वापस अपने गांव पहुंचे तभी से उनके मन में एक जिज्ञासा थी कि वह सेना में उनके स्थान पर परिवार के किसी सदस्य को भेजें और उनकी इच्छा की पूर्ति शिव ने की आज बहुत खुश है,
उल्लेखनीय शिव यादव खातेगांव यादव समाज के अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता रामेश्वर यादव के सबसे छोटे पुत्र है,