खातेगांव : फरार आरोपियो पर प्रकरण दर्ज
फरार आरोपियो पर प्रकरण दर्ज
अनिल उपाध्याय
खातेगांव /देवास
मंगलवार को सहायक आबकारी आयुक्त देवास श्री विक्रम दीप सांगर के निर्देशन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एस. के. सेठ के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान आबकारी वृत बागली में दर्ज किए गए प्रकरण जिनमें आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिसमें अपराध क्रमांक 24/ 2019- 20 धारा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की 34(1) (क) एवं 34(2) में फरार आरोपी अखिलेश पिता जसमत सिंह राजपूत निवासी ग्राम रोजड़ी तहसील हाटपिपलिया को गिरफ्तार किया गया एवं अपराध क्रमांक 462 / 2018- 19 धारा मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की 34(1) क एवं 34(2) में फरार आरोपी कैलाश पिता कन्हैयालाल बामनिया निवासी करनावद फाटा तहसील बागली जिला देवास को गिरफ्तार किया गया क्योंकि यह दोनों आरोपी तत्समय मौके से फरार हो गए थे जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया उक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी आरक्षक राजेश जोशी, संगीता यादव एवं नगर सैनिक किशोर सिसोदिया का विशेष योगदान रहा