खातेगांव : नर्मदा का जलस्तर गिरने से कम आ रहा है पानी, नगर पालिका भेज रही है टैंकर
नर्मदा का जलस्तर गिरने से कम आ रहा है पानी, नगर पालिका भेज रही है टैंकर
टैंकर से जल वितरण के दौरान हुआ विवाद ,तीन घायल, जिसमे एक महिला शामिल,
अनिल उपाध्याय
खातेगांव /
पिछले 4 सालों से क्षेत्र का जलस्तर गर्मी में अब काफी नीचे जाने लगा है लोग पानी की तलाश में अब पहले के मुकाबले जमीन में 150 से 300 फीट और नीचे गहराई में जाने लगे वही नर्मदा नदी में पानी की धार पतली पड़ गई है जिसके चलते नर्मदा जल सप्लाई पर भी भारी असर पड़ा है जिस मात्रा में खातेगांव को पानी मिलना चाहिए उस मात्रा में नर्मदा का जल खातेगांव को उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, नागरिकों को जल उपलब्ध हो उसके लिए नगर पालिका द्वारा टैंकरों के माध्यम से नगर के कुछ वार्डो में जल की आपूर्ति की जा रही है, टैंकरों से जल की आपूर्ति के दौरान सोमवार को खातेगांव नगर के वार्ड क्रमांक छे रेन बसेरा कॉलोनी में रात को टैंकर से पानी वितरण को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पत्थरबाजी और मारपीट तक बात पहुंच गई ,जिसमें रेन बसेरा कॉलोनी की मीराबाई बिश्नोई टैंकर चालक गोपाल चिंतामन(राजा) और उसके सहयोगी रिंकू पिता शांताराम चिंतामन चोटिल हो गए,
जिनका खातेगांव शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया, तीनों को सिर में चोट आई है ,मीरा और गोपाल को ज्यादा चोटें पहुंची है, टैंकर से जल वितरण के दोराण हर नागरिक चाहता है कि पहले उसे पानी मिले, लेकिन यह संभव नहीं यही वजह है कि पानी वितरण को लेकर पिछले कुछ दिनों से मामूली विवाद चल रहा था! लेकिन सोमवार को इस विवाद ने बड़ा रूप ले लिया मोहल्ले के रहवासी इस मामले में टैंकर चालक की गलती बता रहे हैं वहीं टैंकर चालक और उसके सहयोगी मोहल्ले वालों की गलती बता रहे हे! पुलिस ने घटना में मामला दर्ज कर लिया है,
एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ क्राश मुकदमा दर्ज किया हे एक पक्ष से राकेश पिता शांताराम चिंतामण की रिपोर्ट पर प्रेमनारायण विश्राई, मीरा बाई पति पे्रमनारायण विश्रानोई,अमेन्द्र कुशवाह, विजय पिता प्रेमनारायण विश्राई सभी निवासी रैनबसेरा कॉलोनी वार्ड क्रमांक 6 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वही दुसरे पक्ष से
प्रेमनारायण पिता लाखजी विश्रोई की रिपोर्ट पर राकेश पिता शांताराम, रिंकु चिंतामण, गोपाल पिता सुभाष निवासी महात्मा गांधी कॉलोनी के खिलाफ विभिन्न
धारा मामला दर्ज किया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है,