खातेगांव : कुए में ट्रैक्टर गिरा लेकिन मामा भांजे सही सलामत ।
कुए में ट्रैक्टर गिरा लेकिन मामा भांजे सही सलामत ,
अनिल उपाध्याय
खातेगांव /देवास
शुक्रवार सुबह जिसने भी सुना उसके रोंगटे खड़े हो गए कुए में ट्रैक्टर गिर जाना और ट्रैक्टर पर बैठे लोगों का सही सलामत बाहर निकल जाना किसी चमत्कार से कम नहीं था और यह चमत्कार हुआ है खातेगांव क्षेत्र के बदनावर गांव में हुआ यह कि गांव के मामा भांजा ट्रैक्टर से खेत को बखर रहे थे उसी दौरान उनका ट्रैक्टर बिना मूडेर के कुएं में जा गिरा, लेकिन कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है और हुआ भी यही मामा और भांजे के ट्रैक्टर सहित कुएं में गिर जाने के बाद भी जरा सी चोट नहीं आना किसी आश्चर्य से कम नहीं वह भगवान का लाख-लाख शुक्र मान रहे हैं