खातेगांव : अस्पतालों में प्रदर्शित करें नया ओपीडी टाइम ओपीडी की जानकारी रोजाना शाम को देना होगी
अस्पतालों में प्रदर्शित करें नया ओपीडी टाइम
ओपीडी की जानकारी रोजाना शाम को देना होगी
अनिल उपाध्याय
खातेगांव /
भोपाल : गुरूवार, जून 6, 2019, 18:36 IST संचालक स्वास्थ्य डॉ. बी.एन. चौहान द्वारा सभी अस्पतालों में ओपीडी का परिवर्तित टाइम सुबह 9 से शाम 4 बजे प्रदर्शित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। अस्पताल में नोटिस-बोर्ड और ऐसे स्थान पर, जहाँ नागरिकों की आवाजाही रहती है, वहाँ बदले गये ओपीडी टाइम को प्रदर्शित किया जायेगा। सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को अधीनस्थ अस्पतालों के चिकित्सकों की ओपीडी में उपस्थिति और ओपीडी में आये मरीजों की संख्या की जानकारी रोजाना शाम 5 बजे तक संचालक स्वास्थ्य सेवाओं को मेल पर भेजने के निर्देश भी दिये गये हैं।