23 को राज्य स्तरीय विशेष लोक अदालत विशेष खंडपीठ बनाकर सुश्री वाधवानी को पीठासीन अधिकारी किया नियुक्त
आष्टा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 23 नवंबर को न्यायालय परिसर में राज्य स्तरीय विशेष लोक अदालत हेतु जहां खंडपीठ बनाई गई है और उसमें अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति एवं प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री सरिता वाधवानी को खंडपीठ का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। इस विशेष राज्य स्तरीय लोक अदालत में भारतीय स्टेट बैंक के समझौते योग्य प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनांक 23 नवंबर को न्यायालय परिसर में राज्य स्तरीय विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है ।इस हेतु विशेष खंडपीठ का गठन भी किया गया है। जिसमें सुश्री सरिता वाधवानी प्रथम अपर जिला न्यायाधीश अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। वहीं सुलहकर्ता सदस्य में अनीता यादव को नियुक्त किया है। खंडपीठ में रखे जाने वाले प्रस्तावित प्रकरण भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बैंक संबंधी प्रकरणों को रखकर समझौते के आधार पर निराकृत कराया जाएगा। इस संबंध में सुश्री सरिता वाधवानी ने भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधकों को भी पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि वह अपनी सभी शाखाओं के बैंक संबंधी प्री लिटिगेशन प्रकरणों को इस लोक अदालत में निराकरण कराने हेतु 23 नवंबर को न्यायालय परिसर में उपस्थित हो ।