आष्टा 6 साल से पुलिस को चकमा दे रहे हैं स्थाई वारंटी को पुलिस ने पकड़ा
श्रीमान थाना प्रभारी आष्टा महोदय के मार्गदर्शन में 138 के स्थाई वारंटी 2014 से फरार आरोपी माखन मेवाड़ा पिता देवी सिंह शास्त्री कॉलोनी आष्टा को मुखबिर की सूचना पर एएसआई शिवलाल वर्मा आरक्षक 732 दिनेश सैनिक 214 राजेंद्र ने घेराबंदी कर पकड़ा गया