आष्टा : 20 दिन बाद भी नहीं हुई हमलावरों की गिरफ्तारी ,आक्रोष में परमार समाज, सौंपा ज्ञापन।
आष्टा 20 दिन बाद भी नहीं हुई हमलावरों की गिरफ्तारी ,आक्रोष में परमार समाज , सौंपा ज्ञापन।
10 मई को रात्रि में परमार समाज के दो युवा पर ग्राम भवरा में असामाजिक तत्वों द्वारा प्राणघातक हमला किया गया था इस हमले में तलवार और चाकुओं का जमकर उपयोग किया गया था जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गणों के विरुद्ध धारा 328 बटा 19 धारा 324 294 506 धारा 307 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया था

जिनकी गिरफ्तारी आज तक लंबित है इसी के चलते आज परमार समाज के युवाओं द्वारा अनुविभागीय अधिकारी आष्टा और थाना प्रभारी आस्था को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया कि 15 दिन बीतने के बाद हुई पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है जो खुलेआम ग्राम में घूम रहे हैं आरोपी गणों द्वारा खुलेआम धमकियां दी जा रही है
राजीनामा नहीं किया गया तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा शर्मा समाज के युवाओं ने कहा कि अगर इनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो इनके द्वारा किसी अप्रिय घटना को कारीत करने कब है लगातार बना हुआ है युवाओं ने कहा क्यों आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए अन्यथा किसी प्रकार की अप्रिय घटना के लिए पुलिस जिम्मेदार होगी