आज निकलेगी कलश यात्रा के साथी गीतांजली गार्डन से प्रारंभ
संगीतमनय श्रीमद देवी भागवत महापुराण सप्ताह
आष्टा। नगर में सात दिवसीय श्रीमद देवी भागवत महापुरणा का प्रारंभ आज दिनांक 16 दिसम्बर से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी।
प्रभुप्रेमी संघ महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद देवी भागवत महापुरणा जो कि गीतांजली गार्डन में नगर पुरोहित पं. डां. दीपेश पाठक के मुखाग्र बिंद प्रतिदिन 2 बजें से 5 बजे तक श्रवण करन को मिलेगी। कथा प्रारंभ होने से पूर्व भव्य कलश एवं शोभायात्रा नगर के श्रीराम मंदिर बुधवारा से प्रारंभ होगी जो कि नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई आयोजन स्थल कन्नौद रोड गीतांजली गार्डन पर पहुंचेगी। वहा पर समस्त धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होने के पश्चात कथाव्यास पं. दिपेश पाठक मुखारबिंद से कथा का रसपान होगा।
प्रभुप्रेमी संघ महिला मंडल की श्रीमति सरोज पालीवाल, श्रीमति विजयलक्ष्मी उपाध्याय, श्रीमति मंजु पालीवाल, श्रीमति रिना शर्मा, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमति हेमलता सोनी, अनिता शर्मा, बबीता सोनी, रशमी डोंगरे, सरोज खंडेलवाल, सुनिता नागर, प्रतिभा नागर, नेहा सोनी, श्रद्धा सोनी, पूजा सोनी, अनिता पटेल, रानी पटेल, निर्मला सोनी, रिना सोनी, रेखा सोनी, मधु मंुदडा, अर्चना सोनी एवं मंडल की समस्त सदस्यों ने निवेदन किया है कि श्रीमद देवी भागवत कथा का श्रवण कर धर्म लाभ प्राप्त करने ज्यादा से ज्यादा संख्या में भक्तजन पधारे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post