आष्टा 12 वर्ष का बालक निकला चोर आष्टा पुलिस ने चोर को पकड़ कर सिद्धि गंज थाने को सौंपा
18 अक्टूबर को सिद्धिकगंज में एक किसान गंगाराम मालवीय उम्र 75 वर्ष दुकान पर सामान खरीदने पहुंचा इसी बीच उसके पास रखें ₹23000 नगद किसी ने चुरा लिए पुलिस ने गहनता जांच की और दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू की है जांच के दौरान पता चला कि 12 से 15 साल का अज्ञात बालक पर किसान की जेब से रुपए निकाल रहा है जिस पर सिद्धि गंज थाना पुलिस ने जांच शुरू हुई जांच के दौरान आष्टा थाना प्रभारी अरुणा सिंह को भी सीसीटीवी के फुटेज दिखाए गए जिस पर आष्टा थाना प्रभारी अरुणा सिंह ने बच्चे की छानबीन शुरू की सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाले बच्चे का हुबहू हुलिए का एक बालक दिखाई दिया, जिससे शक्ति के साथ पूछताछ करने पर बालक ने जुर्म कबूल किया आष्टा थाना प्रभारी अरुणा सिंह ने आरोपित बालक को सिद्धि गंज थाना पुलिस के ए एस आई कुँवर बहादुर सिंह को सौंपा । बालक से पूछताछ पर ₹10000 उसके घर से बरामद कर लिए गए हैं ,सिद्धि गंज पुलिस ने धारा 379 भादवी के तहत मामला दर्ज किया है सिद्धि गंज थाना पुलिस बच्चे को कल कोर्ट में पेश करेगी।
नोट : बालक नाबालिग होने की वजह से नाम नही दिया गया है।