६ अप्रेल को जैन धर्मावलम्बी घरो पर रहकर मनाएंगे महावीर स्वामी जन्म कल्याणक आष्टा— दिगम्बर जैन समाज वर्तमान शासन नायक १००८ महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक चेत्र सुदी तेरस दिनांक ६ अप्रेल सोमवार को भक्ति भाव के साथ अपने अपने घरों में ही रहकर पूजा अर्चना मंगल भजन बधाई गीत गाकर मनाएगी
दिगम्बर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष श्री यतेंद्र जैन श्रद्धा एवं महामंत्री श्री कैलाश जैन चित्रलोक ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप को देखते हुए प्रतिवर्ष महावीर जयंती पर होने वाले समस्त आयोजन स्थगित कर इस वर्ष महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य शंका समाधान प्रणेता मुनि श्री १०८ प्रमाण सागर जी महाराज के भारत वर्ष की सकल जैन समाज से आव्हान पर इस वर्ष भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर प्रातः काल ८ बजे अपने अपने घरों पर रहकर गेलरी, बालकनी, छतों पर खड़े होकर घण्टी ,थाली शंखनाद आदि से ५ मिनिट तक ध्वनि करेंगे ततपश्चात घर मे ही विनय पाठ स्वस्ति पाठ क्रिया पड़कर भगवान महावीर की पूर्ण भक्ति भाव से अस्टद्रव्यों से पूजन की जाएगी शाम ६ बजे अपने दरवाजे पर खड़े होकर भगवान महावीर के जयकारे लगाकर आरती करेंगे इस दौरान कोई भी धर्मावलम्बी सोश्यल डिस्टेंसन का एवं लाकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करेंगे सामूहिक रूप से खड़े होकर उल्लंघन नही करेंगे सकल जैन समाज महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर देश के प्रधानमन्त्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आव्हान ५ अप्रेल रात्री ९ बजे ९ मिनिट के लिए अपने अपने घरों की बिजली बंद कर बालकनी में खड़े होकर कोरोना रूपी अंधकार को दूर भगाने हेतु दीपक लगा कर आरती करेंगे ,टोर्च या मोबाइल फ्लैश लाइट रोशनी कर शांतिपाठ। हो शांति सारे विश्व मे हो शांति सारे देश मे सर्वत्र शांति रहे जिये सब शांति के परिवेश में का वाचन करेंगे एवम भगवान महावीर से प्रार्थना करेंगे कि देश से यह आपदा शीघ्र ही दूर होकर विश्व मे शांति स्थापित हो एवं अपनी एकता का परिचय देंगे भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर्व को मुनि श्री के आव्हान को जन जन तक पहुचाने की दिगम्बर जैन पंचायत समिति के पवन जैन सुरेंद्र जैन शिक्षक, रमेश जैन आदिनाथ मुकेश बड़जात्या,मनोज जैन सुपर,दिलीप लक्षपति,हेमन्त जैन संतोष जादूगर, शरद जैन, आदि लोगो ने शासन के समस्त नियमो का पूर्ण रूप से पालन करने की अपील समाज जनो से की गई है,
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.