आष्टा : होली, रमजान और लोकतंत्र के महापर्व के मद्देनजर निकाला गया फ्लैग मार्च।
आष्टा होली रमजान और लोकतंत्र के महापर्व के मद्देनजर निकाला गया फ्लैग मार्च प्रोटोकॉल के साथ दोनों थाना प्रभारी ने अपनी सीमा छोड़ते वक्त सेल्यूट और हाथ मिला कर एक दूसरे का किया अभिवादन
आष्टा होली रमजान और लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज पुलिस महकमे द्वारा संपूर्ण नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया फ्लैग मार्च के दौरान आष्टा थाना वह पार्वती थाना क्षेत्र के समस्त पुलिस बल फ्लैग मार्च में उपस्थित रहे फ्लैग मार्च थाना आष्टा से शुरू हुआ जहां से कन्नौद रोड भोपाल नाका पुराना बस स्टैंड बड़ा बाजार और बुधवारा होते हुए आष्टा थाने पर का समापन हुआ इस अवसर पर इस महत्वपूर्ण पल कैमरे में कैद हुआ जब विदाई लेते हुए आष्टा थाना प्रभारी कुलदीप खत्री और पार्वती थाना प्रभारी प्रवीण जाधव अपने अपने थाना क्षेत्र के लिए अलग हुए दोनों ही थाना प्रभारियों ने एक दूसरे को सैल्यूट किया हाथ मिलाया और प्रोटोकॉल का निर्वाहन किया आष्टा में बढ़ते हुए क्राइम को रुकने के लिए नवीन थाने का लोकार्पण भी हुआ है अब देखना यह है एक था ना और बनने के बाद क्राइम पर कितने रोक लग लग पाती है।