आष्टा हाईवे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत एक गंभीर
आष्टा से 5 किलोमीटर की दूरी पर पगारिया घाटी के समीप आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकुश पिता हीरालाल अनुराग पिता हीरालाल आयशा पिता अंकुश रिया पिता अंकुश और श्रद्धा पति अंकुश सभी निवासी भोपाल i20 कार क्रमांक एमपी 04 सी पी 7210 सुबह इंदौर से भोपाल के लिए रवाना हुए थे इसी बीच पगारिया घाटी के समीप बने नाले के पुल के पास ओवरटेक करते समय गाड़ी पुलिया से जा टकराई कार की गति इतनी तेज थी कि कार के कई टुकड़े हो गए कुछ टुकड़े नाले में पड़े दिखाई दिए तो कुछ सड़कों पर बिखरे हुए गाड़ी में सवार 5 लोगों की जिसमें एक महिला दो बच्चे और दो पुरुष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल के लिए रेफर किया गया हादसा इतना दर्दनाक था देखने वालों के दिल से साहम गए पार्वती थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों और घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया कुछ शवों को हंड्रेड डायल कुछ को हाईवे मोबाइल और घायलों को 108 की मदद से सिविल अस्पताल आष्टा पहुंचाया गया