आष्टा। अधिक वर्षा से प्रभावित हुए मार्गो का निरीक्षण करने आए केंद्रीय दल ने खाचरोद- सिद्धीगंज, धुराडा के कोई 22 कि.मी. लंबे मार्ग का निरीक्षण किया। केंद्रीय दल के संयुक्त सचिव एसके शाही, संचालक अमरनाथसिंह, सहायक निदेशक सुमित गोयल के साथ जिला पंचायत सीईओ अरुण कुमार विश्वकर्मा एवं अन्य अधिकारियों ने इस 22 कि.मी. लंबे मार्ग की जर्जर स्थिति का सिद्धीगंज पंचायत, बस स्टेंड और पार्वती पुल के मध्य मौजूद घाटी के साथ बापचा और अन्य स्थानों पर मुआयना किया। इस दल के आने से उम्मीद की किरण एक बार फिर जाग्रत हो गई हैं।

ज्ञात रहे कि खाचरोद से सिद्धीगंज होकर धुराडा तक जाने वाला यह 22 कि.मी लंबा मार्ग लंबे समय से जर्जर हैं। सड़क गड्डे में समा गई हैं और लोनिवि इसको पेचवर्क कर ठीक करने का असफल प्रयास कर रहा हैं। नागरिकों परेशानियों के चलते यह खबर राहत भरी हो सकती हैं कि केंद्रीय दल ने इस सड़क का निरीक्षण किया। उम्मीद की जाती हैं कि सड़क निर्माण को लेकर कोई प्रस्तावना भी बनेगी। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि दिल्ली से केंद्रीय दल ने बरसात के समय जो नुकसान हुआ हैं, उसका निरीक्षण किया हैं। जिसमें खाचरोद सिद्धीगंज सड़क भी शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान केंद्रीय दल के संयुक्त सचिव एसके शाही, संचालक अमरनाथसिंह, सहायक निदेशक सुमित गोयल के अतिरिक्त स्थानीय एसडीओं अंजू अरुणकुमार, लोनिवि इंजीनियर, तहसीलदार अभिषेक शर्मा, जावर तहसीलदार, नायब तहसीलदार शेखर, लोनिवि के राकेश श्रीवास्तव, पटवारी राजेंद्र मालवीय एवं मनीष शर्मा आदि मौजूद थे।