सैंधव क्षत्रीय राजपूत समाज की गठित नेमावर निर्माण विकास समिति की प्रथम बैठक नेमावर में सम्पन्न।
दिनांक 22 नवम्बर 2019 को सैंधव क्षत्रीय राजपूत समाज आष्टा कार्यकारिणी के सदस्यों की उपस्थिति में एक बैठक का आयोजन समाज धर्मशाला छात्रावास आष्टा में किया जाकर श्री सोभालिंसह ठाकुर उपाध्यक्ष जनपद पंचायत आष्टा को सर्वसम्मति से नेमावर धर्मशाला निर्माण विकास समिति का अध्यक्ष मनोनित किया गया था। नवनियुक्त अध्यक्ष श्री सोभालसिंह ठाकुर की अध्यक्षता में दिनांक 26.11.2019 को नेमावर घाट पर धर्मशाला निर्माण विकास समिति की एक आवश्यक बैठक का आयोजन सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में किया गया। जिसमे धर्मशाला निर्माण हेतु उपस्थित सदस्यों से विचार विमर्श किया गया।
उक्त बैठक में चंदरसिंह जी गुराडिया, बलबहादुरसिंह ठाकुर भगतजी, चैतनसिंह ठाकुर मेहतवाडा, चंदरसिंह कोलारी, रविंद्रसिंह, पवनसिंह, सुरेंदसिंह, बहादरसिंह, सोभालसिंह बागेर, देवकरणसिंह, दीपसिंह सहित नेमावर धर्मशाला निर्माण विकास समिति के समस्त सदस्य उपस्थित थे।