आष्टा : सेन समाज ने सौपा ज्ञापन दुकान खोलने में छूट देने की मांग।
आष्टा। देशभर में चल रहे लाकडाउन में सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं की दुकान खोलने के लिए छूट दी गयी जिसे समयसीमा में खोली जाए। वही सरकार द्वारा रेड जोन, ऑरेंज जोन ओर ग्रीन जोन के लिए अलग-अलग नियम बनाये गए है जिसमे अलग समयसीमा में जिनकी अनुमति होगी वही दुकाने खुलेंगी। ऐसे में सेन समाज के दुकानदारो की एसोसिएशन ने भी आज आष्टा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अंजू अरुण कुमार को भाजपा के पूर्व सीहोर जिलाध्यक्ष ललित नागोरी के नेतृत्व में एक आवेदन मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम सौपा। जिसमे व्यापारी संघ द्वारा बताया गया कि आष्टा क्षेत्र में सैलून की दुकान लंबे समय से बन्ध है इतने समय से बैठे बैठे आमदनी बन्द होने के साथ आर्थिक स्थिति भी कमर तोड़ रही है। साथ ही विवाह का सीजन चल रहा है।आवेदन में सरकार द्वारा संक्रमण के खतरे को लेकर बनाये गए नियमो का पालन करने का भी आश्वासन दिया है। इन सभी बातों को लेकर यहां आवेदन दिया गया है।