दिनांक 01/05/2018 को एक आइसर वाहन सिंगारचोरी ओर रामपुरा बड के मध्य खडा था। उसके आगे का पहिया नही था ओर वाहन जेक के स्थान पर एक पत्थर के सहारे खडा किया गया था। सूबह लोगो ने देखा तो प्रथम दृष्ट्या कि वाहन का टायर पंचर हो गया होगा, वाहन में लहसुन भरी थी। लेकिन दस बजे के लगभग उक्त वाहन से खुन टपकते हुए देखा ,तो आस पास के ग्रामीणों ने पुलीस को सुचना दी। इसके बाद जब पुलीस पहुची ओर जेसे ही आईसर का डाला खोला तो वहा मोजूद लोग सकते में आ गए उस वाहन में दो भागो में निचे क्रूरता पूर्वक सोलह बछडे भरे हुए थे। ओर उपर लहसुन की बोरीया रखी हुई थी। मरे हुए इन गोवंशों के शरीर से गाडी के निचे खुन टपक रहा था ।पुलीस ने आज्ञात आरोपियो के विरुध प्रकरण दर्ज कर लिया था। पुलीस उसी दिन से आरोपीयो कि तलास कर रही थी । आरोपी पुलीस को चकमा दे रहे थे। लेकिन आरोपि पुलीस से बच नही सके मुख्य आरोपी मंजीत सिंह पिता स्व केवल सिंह मान उम्र 44 साल निवासी संतोषी नगर अयोध्या बाईपास भोपाल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ गौवंश बध प्रतिसेध अधिनियम कि धारा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम कि धारा के तहत मुकदमा कायम कर जेल भेज दिया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.