सिंगन युज प्लास्टिक उपयोग न करने का दिया संदेश //
आष्टा – नगर में करवाचौथ के मौके पर रंगोली के माध्यम से शहीद भगतसिंह महाविद्यालय आष्टा की छात्राओं ने रंगोली बनाकर सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतः बंद करने का संकल्प लिया और लोगों से निवेदन किया कि, सभी लोग सिंगल युज प्लास्टिक का उपयोग न करें और सिंगल युज प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणाम को समझाया सिंगल युज प्लास्टिक के जगह कपड़े के केरी बैग उपयोग करने का संदेश दिया। ताकि पर्यावरण की सुरक्षा हो सकें।
इस रंगोली को बनाने में मुख्य रूप से – सलोनी जाट, प्रेरणा जाट, भूमिका जाट उपस्थित थी।