आष्टा : सरस्वती विद्या मंदिर की बहिन ने तहसील में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया
सरस्वती विद्या मंदिर की बहिन ने तहसील में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया
आष्टा। सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय नजर गंज आष्टा की बहिन शिवानी झंॅवर पिता श्री ललित झंॅवर ने हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम में गणित संकाय में 500 में से 464 अंक लाकर 92.80 प्रतिशत प्राप्त कर आष्टा तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं संचालन समिति माधव स्मृति शिक्षा समिति आष्टा के पदाधिकारीगणो में समिति के अध्यक्ष अनोखलाल खण्डेलवाल एवं व्यवस्थापक सुरेशचन्द्र जी मालवीय, विद्यालय प्राचार्य दिनशे जी शर्मा ने बहिन को आर्शीवाद प्रदान किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समिति परिवार एवं विद्यालय के आचार्य परिवार सम्मिलत रहे।