आष्टा : सचिव एवं सहायक सचिव संघ द्वारा जनपद प्रधान का स्वागत समारोह सम्पन्न।
सचिव एवं सहायक सचिव संघ द्वारा जनपद प्रधान का स्वागत समारोह सम्पन्न।
आष्टा (नि.प्र.) :- आज दिनांक 07.10.2020 को जनपद पंचायत प्रशासकीय समिति के प्रधान माननीय श्री धारांसह जी पटेल का पंचायत सचिव संघ एवं सहायक सचिव संघ एवं जनपद परिवार द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जो क्षेत्रीय विधायक श्री रघुनाथसिंह जी मालवीय एवं श्री धारासिंह जी पटेल प्रधान जनपद प्रशासकीय समिति एवं श्री डीएन पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मुख्य आतिथ्य एवं देवजी पटेल अध्यक्ष किसान मोर्चा, श्री विष्णु परमार, श्री सौदानिंसह वर्मा, जगदीश जी जाट, महेंद्रिंसह ठाकुर विधायक प्रतिनिधि के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मानसिंह ठाकुर सरपंच संघ अध्यक्ष आष्टा द्वारा की गई। उपस्थित सभी अतिथियों का साफा बांधकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री रघुनाथिंसह जी मालवीय, श्री धारासिंह जी पटेल, श्री मानसिंह ठाकुर द्वारा क्षेत्र के विकास के लिये संकल्प को दौहराया गया व क्षेत्र के विकास हेतु हर समय तत्परता से कार्य करने हेतु उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
उक्त स्वागत समारोह में विशेष अतिथियां के साथ-साथ श्री आरआर सुमन एवं श्री आरडी अंकले सहायक यंत्री, श्री अशोक मंगरोलिया बीपीओ, श्री बीएस मेवाडा एसएडीओ तथा समस्त पंचायत सचिव साथी एवं सहायक सचिव साथी सहित जनपद परिवार के सदस्य उपस्थित थे। सभी के द्वारा पुष्पमाला से श्री धारासिंह जी पटेल प्रधान प्रशासकीय समिति जनपद आष्टा का स्वागत कर बधाई दी।
उक्त कार्यक्रम में श्री दिलिपिंसह मेवाडा अध्यक्ष पंचायत सचिव संघ आष्टा, श्री रविंद्र राजपूत अध्यक्ष सहायक सचिव संघ आष्टा, श्री विक्रमसिंह मेवाडा, श्री विनोद वर्मा, श्री एलकारसिंह राजपूत, श्री विक्रमसिंह ठाकुर, श्री गोपीलाल गुणवान, श्री राजाराम विश्वकर्मा आदि द्वारा अपना उदबोधन दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री गोविंद शर्मा पीसीओ द्वारा एवं कार्यक्रम का आभार श्री लक्ष्मीचंद वर्मा पूर्व अध्यक्ष पंचायत सचिव संघ द्वारा व्यक्त किया गया।