श्री मज्जिनेन्द्र वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव के आमंत्रण पत्र का किया विमोचन
आष्टा । नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर शनिवार 15 फरवरी प्रातःकाल की मंगल बैला में श्री दिगम्बर जैन मंदिर तलेन के आमंत्रण पत्र का विमोचन संत शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य मुनि श्री 108 अजितसागर जी के पावन सानिध्य में समाज के संरक्षकगण ,अध्यक्ष तथा तलेन सेे पधारे समाज प्रमुखों की उपस्थिति में कियाा गया।
प्रतिष्ठा महोत्सव के अध्यक्ष श्री शिखर अजमेरा ने बताया कि तलेन में श्री दिगंबर जैन समाज के मंदिर के जीर्णोद्धार के पश्चात भव्य वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का त्रिदिवसीय आयोजन जो आगामी 26 से 28 फरवरी तक अनेक धार्मिक एवंं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न होने जा रहा है। उसके आमंत्रण पत्र का विमोचन मुनि श्री 108 अजितसागर जी के ससंघ पावन सानिध्य एवं आष्टा समाज के सरंक्षकगन,अध्यक्ष ,महामंत्री एवं आयोजन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारियों तथा समाज जन आदि की उपस्थिति में किया गया।
उल्लेखनीय है कि श्री दिगम्बर जैन मंदिर तलेन का जीर्णोद्धार श्री दिव्योदय तीर्थ किला आष्टा के साथ ही सम्पन्न हुआ एवं नवीन वेदी पर विराजमान होने जा रहे नवीन मूलनायक श्री आदिनाथ भगवान जी के जिनबिम्ब की प्रतिष्ठा गतवर्ष आष्टा में आयोजित भव्य पंचकल्याक प्रतिष्ठा महोत्सव में सम्पन्न हुई थी। श्री अजमेरा ने बताया कि उपरोक्त मंगल आयोजन परम पूज्य मुनि श्री 108 अजितसागर जी एवं परम पूज्य आर्यिका श्री 105 अपूर्वमति माताजी के ससंघ पावन सानिध्य तथा प्रतिष्ठाचार्य मनोज जी लल्लन भैय्या के कुशल निर्देशन में सम्पन्न होने जा रहा हैं।
महोत्सव समिति ने सभी साधर्मी बन्धुओं से इस आयोजन में पधारकर अक्षय पुण्यार्जन कर धर्मलाभ लेंने का आव्हान किया है।