उत्कृष्ट विद्यालय की छत गिरी, बड़ा हादसा टला।
आष्टा कि स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में बुधवार की शाम को शिक्षकों के कक्ष में अचानक छत की मियाल गिरने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया गनीमत यह रही इस वक्त छत गिरी उस वक्त उस कक्ष में कोई नहीं था कुछ समय पहले ही अजीब सी आवाज सुनकर वहां बैठे चार से 5 शिक्षक वहां से भाग गए और अपनी जान बचाई सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कन्नौज रोड पर स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में रोजाना की तरह शिक्षक अपने हाल में बैठे हुए थे लगभग 5:00 बजे अचानक छत से चर चर की आवाज आने लगी देखते ही देखते दो मियाल झर झराकर गिर पड़ी नीचे बैठे चार से 5 शिक्षकों ने आवाज सुनकर वहां से भागे और अपनी जान बचाई जरा सी भी देर हो जाती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।

गौरतलब है कि उत्कृष्ट विद्यालय की छात्र संख्या प्रदेश में सबसे अधिक है वही वर्षों पुरानी और जर्जर हालत में बिल्डिंग है जिसमें 3000 के लगभग छात्र अध्ययन करते हैं शिक्षा विभाग को आवश्यकता है नई बिल्डिंग की अन्यथा कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।