आज विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने ग्राम पंचायत रामपुरा कलां में 37 लाख 84 हजार 8 सौ रूपये लागत राशि से गौशाला का निर्माण कार्य शुरू होगा उसका भूमिपूजन किया गया और आसपास के ग्रामो में आवारा गायो से मुक्ति मिलेगी उसके बाद ग्रामवासी व कार्यकर्त्ता भाइयो से मिलकर अपने ग्राम व क्षेत्र की समस्या सुनी और वही पर अधिकारियो से चर्चा कर समस्या का निराकरण किया गया और ग्रामवासियों ने विधायक जी से मांग रखी कि ग्राम के हनुमान मंदिर के पास एक चबूतरा निर्माण करवाया जाय विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने घोषणा की जल्द ही मै एक लाख रूपये की लागत से चबूतरा निर्माण कार्य करवआऊंगा उसके बाद ग्राम पंचायत खजुरिया कासम गए और वहां पर भी गौशाला का भूमिपूजन किया और ग्राम के सभी भाई-बहिनों की समस्या सुनी और उन समस्याओ का भी अधिकारियो के माध्यम से समस्या का निराकरण करवाया गया ग्रामवासियों ने सरस्वती शिशु मंदिर के लिए निर्माण कार्य के लिए मांग रखी जिसमे विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने 2 लाख रूपये देने की घोषणा की उसके बाद ग्राम कवटीया नाला गए अपने क्षेत्र जनता के हाल चाल जानने को ग्राम के सभी भाईयो व कार्यकर्त्ता से रूबरू होकर क्षेत्र की समस्या के बारे में चर्चा करी जिसमे ग्रामवासियों ने ग्राम में सार्वजानिक भवन की बात रखी विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने 20 लाख रुपये का सामुदायिक भवन देने की घोषणा की उसके बाद ग्राम पंचायत रुपेटा में भी गौशाला का भूमिपूजन किया गया इस प्रकार अपने क्षेत्र के लिए अथक प्रयास कर शासन से 7 गौशाला स्वीकृत करवाई गई है और आगे भी आवश्यकतानुसार गौशाला स्थापित की जायेगी आज भूमिपूजन कार्यक्रम में धरमसिंह आर्य देवजी पटेल बृज सोनी भगवानसिंह मेवाड़ा मैना मंडल अध्यक्ष प्रताप जाट सिद्दीकगंज मंडल अध्यक्ष सुनील परमार आष्टा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र केशव जावर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा आष्टा नगर मंडल अध्यक्ष गजराजसिंह पटेल कुमेरसिंह कृपाराम मितवाल नरेंद्र ठाकुर कालू भट्ट मानसिंह इलाही कल्याणसिंह ठाकुर और सतिश पाटीदार सरपंच खजुरिया कासम राजेन्द्र सिंह सरपंच रुपेटा और समस्त भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता भाइयो मौजूद रहे |
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.