आष्टा : वार्ड प्रभारी जितेंद्र सिंघन ने स्वच्छता का जगाया अलख, साफ स्वच्छ बने आष्टा के संकल्प के साथ नपा के वार्ड प्रभारी बढ़ रहे हैं आगे।
आष्टा वार्ड प्रभारी जितेंद्र सिंघन ने स्वच्छता का जगाया अलख, साफ स्वच्छ बने आष्टा के संकल्प के साथ नपा के वार्ड प्रभारी बढ़ रहे हैं आगे

बारिश का मौसम नजदीक है और नालियां लबालब ऐसे में नगर पालिका द्वारा विभिन्न वार्डों में विभिन्न प्रभारियों को तैनात किया गया है ऐसे स्वच्छता दूत है जिन्हें बारिश के पूर्व वार्ड की व्यवस्थाओं को सुधारना है जिसमें घुडो की साफ सफाई ब्लॉक नालियों की साफ-सफाई और सच स्वच्छता से जुड़े सभी आयामों पर खरा उतरना है क्योंकि बारिश के मौसम में साफ सफाई नहीं होने की वजह से नालियों का पानी सड़कों पर उतर आता है

इसी तारतम्य में नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश परमार और नगर पालिका सीएमओ श्री नीरज श्रीवास्तव के निर्देश पर वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद राधिका अनिल मल्ला, वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद सावित्री घनश्याम जांगड़ा और वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद श्रीमती मानकुंवर भगवत मेवाड़ा को अपने-अपने वार्डों में बारिश के पूर्व सफाई अभियान चलाया जाना है जिसके लिए नगर पालिका द्वारा वार्ड स्वच्छता प्रभारी जमादार के रूप में जितेंद्र सिंह सिंघन को पाबंद किया गया जितेंद्र सिंघन अपने दल बल के साथ प्रातः 5:00 बजे से रोजाना अपने काम में जुट गए 3 ओवरों में निरंतर नालियों की सफाई की जा रही है और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए नालियों से निकली हुई गंदगी को तुरंत वहां से हटाया भी जा रहा है अब आप कहेंगे यह तो उनका काम है लेकिन आपको बताना चाहूंगा कि जिस गति से इन वार्डों में काम चल रहा है बारिश के समय किसी प्रकार की दिक्कत आने की संभावना नहीं के बराबर है क्योंकि चौक नालियों को साफ कर दिया गया है और सड़कों के आसपास बनी गंदगी साथ ही खाली प्लाटों में जमा गंदगी को भी साफ करने में जितेंद्र का विशेष योगदान रहा है अगर इसी प्रकार सभी वार्ड प्रभारी जमादार काम करेंगे तो निश्चित ही स्वच्छता दिखाई देगी।