वन विभाग की टीम ने अवैध आम की लकड़ी से भरा हुआ ट्रक किया जब्त
चार आरोपीयो पर की कार्यवाही
आष्टा । बीती रात मुखबिर की सूचना पर वन विभाग को अवैध रूप से भरा हुआ आम की लकड़ी के ट्रक सहित आरोपीयो को पकड़ने मे सफलता मिली । डीएफओ रमेश गवाना के निर्देश एवं एसडीओ राजेश शर्मा के मार्गदर्शन मे रेंजर सुभाष शर्मा उनकी टीम के साथ रात्रि गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि सियाखेड़ी गांव के पास ट्रक क्रमांक एमपी 07 एचबी 2481 से आम की लकड़ी से भरा हुआ है । सूचना मिलते ही रेजर सुभाष शर्मा अपनी टीम के साथ पहुचे एवं आम से भरा हुआ ट्रक सहित आरोपी अकरम खां पिता पीरू खां दिनेश पिता नारायण सिह रफीक खां पिता मुमताज खां नौशाद पिता बरकत खां हाल ए मुकाम सभी आष्टा बताया गया। रेजर श्री शर्मा ने बताया कि आम की लकड़ी अवैध रूप से ले जाई जा रही थी। जिसकी कीमत ट्रक सहित चार लाख रूपये आंकी गई। सभी आरोपीयो के विरूद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। इस सफलता मे रेंजर सुभाष शर्मा वनरक्षक दिनेश चिचौलिया चेतन परिहार मनीष मोहन पांडे घनश्याम पांडे रमेश साहू रामसिह बागवान आदि वनकर्मियो की महत्वपूर्ण सफलता रही।