आष्टा : लोकसभा चुनाव को लेकर वाहनों की चेकिंग हुई ,टोल पर लगाए चेक पोस्ट
लोकसभा चुनाव को लेकर वाहनों की चेकिंग हुई टोल पर लगाए चेक पोस्ट
अमलाह टोल पर 48 चालन बनाकर 26500 अर्थदंड वसूला
आष्टा।लोकसभा चुनाव को लेकर वाहनों की चेकिंग तेज हो गई है। अमलाह टोल प्लाजा पर लगातार छोटे.बड़े वाहनों की चेकिंग की जा रही है। मंगलवार को नगर निरीक्षक कुलदीप खत्री के नेतृत्व में जहां सैकड़ों वाहनों की जांच की गई वही 48 वाहनों के चालान बना कर 26500 रूपए का अर्थदंड भी वसूला है

मंगलवार को श्री खत्री ने अमलाह टोल प्लाजा चेक पोस्ट पर अपनी टीम को ले जाकर छोटे बड़े वाहनों की जांच की। जांच के दौरान पुलिस ने चार चक्का वाहनों की डिक्की व डिक्की में रखे गए सामान की जांच की तथा उसकी वीडियोग्राफी कराई। श्री खत्री ने बताया कि इस दौरान 48 चालन बनाकर 26500 रूपए का अर्थदंड भी वसूला है। नंबर प्लेट सही नहीं होने पर 500 रूपए वाहनों पर अर्थदंड किया गया ।वही अनेक वाहन संचालकों को यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी गई। नगर निरीक्षक श्री खत्री ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर वाहनों की जांच जिला पुलिस अधीक्षक श्री चौहान एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक समीर यादव एएसडीओपी विरेन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशानुसार की जा रही है। जिससे कि हथियार ,विस्फोटक पदार्थ। रुपए व अन्य प्रतिबंधित सामान बाहर न ले जाया जा सके। उन्होंने बताया कि चेकपोस्ट पर तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को लगातार छोटे.बड़े सभी वाहनों की जांच कर उसकी विडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है।