आष्टा : लसूडिया जोड़ के पास भीषण सड़क हादसा एक महिला की मौके पर मौत 1 युवक गंभीर रूप से घायल एक को मामूली चौट।
I
कोटरी नगर परिषद के पास ग्राम लसूडिया जोड़ पर आज कल सुबह लगभग 5:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन लोग जिसमें 2 पुरुष और 1 महिला सागर के ग्राम राहतगढ़ से मोटरसाइकिल पर चले थे जिन्होंने भोपाल में रात्रि विश्राम कर इंदौर की ओर जा रहे थे उसी वक्त चालक लघुशंका के लिए हाईवे पर रुका इस बीच मोटरसाइकिल पर सवार महिला और एक पुरुष मोटरसाइकिल के पास नीचे बैठ गए इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने उन दोनों को टक्कर मारी टक्कर इतनी खतरनाक थी जो महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया
वही एक पुरुष को गंभीर चोटें आई घायलों को 100 डायल वाहन से हंड्रेड डायल कैन चार्ज अमृतलाल द्वारा ससिविल अस्पताल आष्टा पहुंचाया गया और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया
अमलाहा चौकी प्रभारी मनोज मालवीय द्वारा बताया गया कि मृतक राहतगढ़ के कोलवा ग्राम की रहने वाली है जिसका नाम प्यारी भाई बताया गया है जिसकी पुष्टि उनसे प्राप्त आधार कार्ड से की गई।