एंकर सीहोर जिले के आष्टा मैं स्वच्छता अभियान के तहत नगर की साफ सफाई व्यवस्था ठीक कराने के लिए अनुविभागीय अधिकारी रवि वर्मा ने स्वयं संभाली कमान सवेरे 6:00 बजे से शुरू की जाती है साफ सफाई।
खुद ही फावड़ा चलाकर पुराने बसस्टेंड के वाशरूम में बरसों से पढ़ी गन्दगी को हटाया।
नगर की व्यवस्था को देखते हुवे सड़क के दोनों ओर खड़े हाथ ठेलों वाहनों गुमठियों को करवाया जा रहा है व्यवस्थित।
वीओ नगर के बस स्टैंड कम्युनिटी हॉल अस्पताल चौराहा पुराना बस स्टैंड आदि क्षेत्रों का बारीकी से सफाई अभियान शुरू किया गया वहीं नगर की व्यस्ततम सड़क के दोनों लगी गुमठिया हाथ ठेले एवं वाहनों के कारण यातायात बाधित होता है साथी दुर्घटना होने की संभावना भी अधिक होती है पिछले दिनों एक सब्जी विक्रेता जो सड़क के किनारे ठेला लगाकर सब्जी बेच रहा था उसी दौरान अचानक ट्रक पलटी खा कर उक्त ठेले पर गिरा जिससे घटनास्थल पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई जिसको देखते हुए व्यस्ततम सड़क मार्ग पर लगी समस्त दुकानों को जो कि अस्थाई रूप से अतिक्रमण कर लगाई गई हैं उन्हें स्वेच्छा से हटाने की अपील की गई है उनको हटाने के साथ-साथ उन ठेले वालों को वैकल्पिक व्यवस्था भी करके दी गई जिससे उनकी रोजमर्रा की आमदनी पर फर्क ना पड़े साथ ही नगर की साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु लोगों से सहयोग की अपील की गई है ।
मीडिया से चर्चा में एसडीएम श्री रवि वर्मा ने बताया कि हम लोग विशेष प्रयासों के जरिए नगर में सड़कों पर घूम रही गौमाता को भी जल्द से जल्द गौशालाओं में भेजने का भी प्रबंध कर रहे हैं ताकि गौ माता सड़कों पर दुर्घटना का शिकार ना हो और नगर में साफ-सफाई बनी रहे इस हेतु उन्होंने बैठक लेकर पशु चिकित्सालय के चिकित्सकों से भी विचार विमर्श किया ।