राज्य शासन ने नगरपालिका में चार एल्डरमेनों की नियुक्ति की
नपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने माना मुख्यमंत्री का आभार
आष्टा। राज्य शासन द्वारा नगरपालिका परिषद आष्टा के लिए चार एल्डरमेनों की नियुक्ति वर्तमान परिषद के सहविस्तारी कार्यकाल के लिए की है, जिसमें मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष तथा मार्टिनेट शिक्षण संस्थान के संचालक वरिष्ठ कांग्रेस नेता नोशे खां, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री तथा पूर्व पार्षद शैलेष राठौर, शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष तथा जिला कांग्रेस महामंत्री प्रदीप प्रगति, आष्टा के प्रथम विधायक स्वर्गीय चंदनमल बनवट की पौत्रवधु श्रीमती रेखा बनवट प्रमुख है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ की सहमति से उक्त चार कांग्रेस नेताओं को नपा आष्टा में एल्डरमेन की नियुक्ति हेतु मध्यप्रदेश के राज्यपाल को प्रस्ताव भेजा था जिस पर राज्यपाल ने अपनी स्वीकृति दी है। मध्यप्रदेश राज्यपाल के नाम से तथा आदेशानुसार उपसचिव राजीव निगम द्वारा नपा आष्टा के लिए उक्त चार लोगों की नियुक्ति की है जिसका मध्यप्रदेश राजपत्र में 13 दिसंबर को प्रकाशन भी हो चुका है। नपाध्यक्ष कैलाश परमार, उपाध्यक्ष खालिद पठान के साथ ही कांग्रेस समर्थित पार्षदगण ने नगरपालिका परिषद आष्टा के लिए एल्डरमेन की नियुक्ति पर मुख्यमंत्री कमलनाथ, नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री जयवर्धनसिंह, लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, प्रभारी मंत्री आरिफ अकील का आभार व्यक्त करते हुए नवनियुक्त एल्डरमेनों को बधाई प्रेषित की है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Next Post