आष्टा : राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई रेत के ओवरलोड 6 डंपर जप्त
आष्टा राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई रेत के ओवरलोड 6 डंपर जप्त
एसडीएम राजेश शुक्ला के निर्देशानुसार आष्टा तहसीलदार अवधेश प्रताप पटेल द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए खाचरोद के राजस्थानी ढाबे के समीप 6 डंपरो पर जप्त कर कार्रवाई की गयी।
तहसीलदार अवधेश प्रताप पटेल के अनुसार कन्नौद से आष्टा की ओर जा रहे छह डंपरो को शक्ति से रोका गया और नपती करने पर सभी डंपर ओवरलोड पाए गए जिसके चलते घन मीटर के अनुसार वैधानिक कार्रवाई की गई।
लंबे अरसे से इस प्रकार की कार्रवाई का आमजन को इंतजार था रोजाना 50 से अधिक डंपर कन्नौद रोड पर दौड़ते हुए देखे जा सकते हैं अंधाधुन गति बिना रॉयल्टी रेत का परिवहन और ओवरलोडिंग मानो इन के लिए आम बात है अब देखना यह है कि आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहती है या छह डंपर पर ही इतिश्री हो जाती है।