आष्टा। नगर के कलाकारो द्वारा इस वर्ष दीपापली के अवसर पर नगर में कुछ अलग करने की योजना बनाई, उनके इस उददेशय को लेकर 33 कलाकारों ने 9 घंटे की कडी मेहनत के साथ 30बाय 20 की एक अति सुंदर विशाल रंगोली का निर्माण किया। रंगोली में अयोध्या में बन रहा भव्य राम मंदिर की संपूर्ण झलक इस रंगोली के माध्यम से बनाई। उक्त रंगोली में 151 दिप भी प्रज्जवलित किए गय। रंगोली के नगर के सभी लोगो ने काफी सराहा ओर सोशल मीडिया के माध्यम से भी एक दूसरे के पास पहुंचाकर प्रशंसा की। इन कलाकारो मंे प्रमुख रूप से आदर्श अजमेरा, सार्थक जैन, साश्वत जैन, राज बोथरा, राज कुश्वाह, मुस्कान सोनी, अंकिता राजपूत, अनुज्ञा मिश्रा, दिपाली सोनी, डोली तिवारी, कनिष्ठा बैरागी, जयश्री सोनी, ज्योथ्सना कोचर, मानवी जैन, रविना सोनी, सिमरन सोनी, श्रद्धा मंडवाल, वैष्णवी हजेला, तनवी गुप्ता, उमा ठाकुर, महक ताम्रकार, वशिंता सोनी, पूजा नामदेव, प्रज्ञा मिश्रा, मुस्कान कुशवाह, नन्दनी बरैठा, उतरांशी टेंगुरिया, दर्शन जैन, दिपेश ताम्रकार, प्रियांश श्रीमाल, स्वपनित रावत, अक्षत जैन, जतिन परमार, ऋषभ सोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.