आष्टा : युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी, 3 दिन से लापता था युवक।
आष्टा मैं युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी 3 दिन से लापता था युवक।
आष्टा के ग्राम बेदाखेड़ी में मिली युवक की लाश
युवक की शिनाख्त परिजनों द्वारा कर ली गई है उनके अनुसार शव बमुलिया खींची निवासी छोटे पप्पू की है और युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष
आष्टा पुलिस मौके पर, टीआई कुलदीप खत्री जांच में जुटे।
इंदौर भोपाल हाईवे से 1 किलोमीटर अंदर खेत के बीच नाले में पड़ी मिली लाश
युवक घर से 3 दिन से लापता था परिजनों ने तलाश के बाद आज ही उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट आष्टा थाने में दर्ज कराई थी