आष्टा मॉडर्न पब्लिक स्कूल में हुआ बाल सभा का आयोजन बच्चों को किया गया पुरस्कृत
आष्टा की शैक्षणिक संस्था मॉडर्न पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल में बाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रोजेक्ट व मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले हर कक्षा के छात्र/छात्राओं में कक्षा- 3री में यष चौपड़ा प्रथम, यजन चौपड़ा द्वितीय व आर्यन भाटी तृतीय,

प्रोजोक्ट में कक्षा-4थीं व 5 वीं में साक्षि विष्वकर्मा प्रथम, पलक परमार द्वितीय व रिया परमार तृतीय, मॉडल में कक्षा-4थीं व 5वीं में सफा खान प्रथम, भाविका परमार द्वितीय व सूची परमार तृतीय, प्रोजेक्ट में कक्षा-6टी से 8वीं में तनू मेवाड़ा प्रथम, आरती परमार द्वितीय व प्रियंका मालवीय तृतीय, मॉडल में कक्षा-6टी से 8वीं में प्रिन्स परमार प्रथम, गौतम मेवाड़ा द्वितीय व जयंत असताया तृतीय, प्रोजेक्ट में कक्षा-9वीं व 10वीं अंषिका उज्जैनिया प्रथम, पायल मालवीय द्वितीय, व अनमोल पेरवाल तृतीय,

मॉडल में कक्षा-9वीं व 10वीं अभय परमार, गगन परमार प्रथम, सचिन सोलंकी, सोएब खान द्वितीय व कृष्णपाल मालवीय, जयाल मेवाड़ा तृतीय प्रोजेक्ट में कक्षा-12वीं पप्पु सोलंकी प्रथम, रक्षा विष्वकर्मा द्वितीय, रितेष मालवीय तृतीय, मॉडल में कक्षा-12वीं षिवम पाटीदार, हर्ष कुषवाहा भास्कर षर्मा प्रथम, कोहिना गोस्वामी, युष्मति परमार, आयुष्मति महेष्वरी, द्वितीय व निकिता बरोदिया, सोना बरोदिया तृतीय सभी को पुरस्कार वितरित किये गये। तथा बाल सभा में छात्र/छात्राओं द्वारा रंगारंग नृत्य, गीत व कविता की प्रस्तूति भी दी गई। तथा समस्त षिक्षक व षिक्षिका को अच्छे कार्य के लिये प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। बाल सभा का मुख्य उद्धेष्य बच्चो को आगे बढने के लिये प्रोत्साहित करना व प्रस्तुति देने के लिये भय को खत्म करना है। संचालक मंडल व शाला परिवार के मार्ग दर्षक श्री षंकर लाल परमार संचालक श्री अभिषेक परमार, प्राचार्य श्रीमति निर्मला सारसिया, वंदना वर्मा, स्वाति परमार, अंजली चौरसिया, करिष्मा चौपड़ा, सीमा बड़ोदिया, अनिता विष्वकर्मा, कविता ठाकुर, अंजू नावड़े, पिंकी प्रजापति, बिन्दिया गोस्वामी, प्रतिभा तोमर, पूजा ठाकुर, स्वाति राठौर, चन्दर सिंह ठाकुर, विकास चौरसिया, दिनेष परमार, तेजराज मेवाड़ा, ओ.पी. जेलवाल, मनिष चौरसिया, संदीप जोषी, रामचन्दर विष्वकर्मा, राजेष बड़ोदिया, बी.एल. मालवीय, रवि पाठक आदि उपस्थित हुए। समस्त शाला परिवार व संचालक मण्डल द्वारा बधाई दी एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।