मेरी बात बन रही हैं, तेरी बात करते करते :- युवा भजन गायक आमोद जैन
मालीपुरा स्थित मॉ कृष्णा आश्र्रम में हुई खाटू श्याम जी की संगीतमय भजन संध्या
आष्टा : मेरी बात बन रही हैं, तेरी बात करते करते……..सॉवरे की महफि़ल को सॉवरा सजाता हैं, जैसे दर्जनो भजनो पर खाटू श्याम जी के भक्त देर रात तक भक्ति में तल्लीन रहे। नगर के मॉ कृष्णा आश्र्रम में भगवान खाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन किया गया । श्री श्याम सॉवरे परिवार आष्टा के तत्वाधान में आयोजित इस भक्ति-भजन संध्या कार्यक्रम में पूज्य मॉ कृष्णा की पावन उपस्थिति रही। भगवान श्री खाटू श्याम जी की विधि विधान से पूजन सभी भक्तो ने की। रात्रि 8 बजे से शुरू हुई भजन संख्या मध्य रात्रि के बाद तक अनवरत् चली। खाटू श्याम के भजन में भक्तजन झूमकर नाचे। इत्र एवं फूलो की पंखुडियो से खाटू श्याम जी को आह्वान किया गया। इस भक्तिमय कार्यक्रम में महिलाऐ एवं पुरूष सहित युवावर्ग विशेष रूप से सम्मिलत हुआ। नगर के प्रसिद्व भजन गायक आमोद जैन, भजन गायिका दीपाली यदुवंशी, कृपा पटेल, यशवंत चावडा ने अपने मनमोहक भजनो की प्रस्तुतियॉ दी। सभी गायको का आयोजन समिति के सदस्यो ने शाल-श्रीफल एवं दुपट्टे से अभिनंदन किया। कार्यक्रम में महिलाऐं विशेष रूप से सम्मिलत हुई। आसपास के क्षैत्रो से भी भक्तजन् उपस्थित सम्मिलत हुए।