कल होगी महाआरती मंडी गेट स्थित माँ वैष्णवी नगर ऑफसी में कलश स्थापना स्थल पर।
आष्टा स्थानीय कृषिमंडी गेट के सामने बने माँ वैष्णवी नगर आफिस में विराजित माँ वैष्णवी कलश स्थापना स्थल पर आज दिनाँक 23अक्टूम्बर को शाम 7 बजे शुरू होगी महा आरती महाआरती के अवसर पर आष्टा नगर की भजन गायक प्रतिभाओं सहित नगर के गणमान्य नागरिक भी होंगे शामिल वैष्णवी नगर कालोनी के डायरेक्टर वीरेन्द्र राठौर ने नगर के समस्त नागरिकजनो से समस्त धर्मावलम्बियों जनों से महाआरती में शामिल होकर धर्म लाभ लेने हेतु पधारने की बात कही ,वही लाभमल राठौर देवकरण राठौर फूल सिंह राठौर वीरेंद्र राठौर धर्मेंद्र राठौर एवं परिवार की ओर से मां वैष्णवी नगर ऑफिस पधारने हेतु निवेदन किया है
महाआरती पश्चात महाप्रसादी का होगा वितरण होगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.