आष्टा : महक साहु को मिला कालिदास समारोह में के.पी. सेठिया सम्मान
महक साहु का मिला कालिदास समारोह में के.पी. सेठिया सम्मान
आष्टा। नगर की छात्रा महक साहु को कलां क्षेत्र में राष्ट्रीय कालिदास प्रतियोगिता में के.पी.सेठिया सम्मान से नवाजा गया साथ ही 5100/ रू. नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र के द्वारा मुख्य अतिथि अतुल जी तिवारी मुंबई रंगकर्मी एवं अभिनेता के द्वारा कालिदास एकेडम उज्जैन में सम्मानित किया गया। नगर की होनहार छात्रा महक साहु के इस सम्मान प्राप्ति पर कहा कि यहांॅ सम्मान मेरी कलां के क्षेत्र में मेरी गुरू श्रीमति अलका मनीष पाठक के द्वारा दिया जाए। महक की इस उपलिब्ध पर नगर के समस्त नागरिको द्वारा उन्हें शुभकामनाऐं प्रेषित की गई। शुभकामनाओं देने वालो में नपाध्यक्ष कैलाश परमार, मीना विनित सिंगी, पंकज यादव, गायत्री कमलेश साहु, अंकित, निखिल साहु एवं आदि अनेक हितेषीजनों ने शुभकामनाऐं प्रेषित की।