मधुमक्खी के हमले से महिला की मौत, मासूम बच्चे की हालत गम्भीर
मधुमक्खी के झुंड ने किया हमला, एक ही परिवार के 6 लोग घायल, एक महिला की मौत
आष्टा
सीहोर जिले की आष्टा तहसील के ग्राम मुंदीखेड़ी में मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिसमें एक ही परिवार के मासूम बच्चे सहित 6 लोग घायल हो गए ।
वही गंभीर घायल महिला को आष्टा के सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सिहोर रेफर किया जहां उक्त महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई
वही मासूम बच्चे का सरकारी अस्पताल आष्टा में इलाज चल रहा है
सभी आष्टा के ग्राम मुंदीखेड़ी के निवासी
खेत मे लगे पेड़ पर था मधुमक्खी का छत्ता, परिवार के लोग खेत पर कर रहे थे काम अचानक मधुमक्खी के झुंड ने कर दिया हमला,
घटना कल की बताई जा रही है