मद्यनिषेद्य दिवस पर लिया संकल्प
शहीद भगतसिंह स्नातकम महाविद्यालय में गांधीजी की पुण्य तिथि के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ महात्मा गांधी के चित्र पर जनभागीदारी अध्यक्ष श्री प्रदीप जी जैन (प्रगति) द्वारा माल्यार्पण करके किया गया। महापुरुष महात्मा गांधी को श्रद्धांजली देने के लिये 11 बजे 1 मिनिट का मौन रखा गया। इस दिवस को महानिषेद्य संकल्प दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर जनभागीदारी अध्यक्ष श्री प्रदीप जैन प्रगति ने विद्यार्थियों व समस्त स्टॉफ को संकल्प दिलवाया कि वे आज के बाद किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन नही करेंगे। इस अवसर पर छात्रों से संकल्प पत्र भी भरवाये गये कि वह नशीले पदार्थों का सेवन नही करेंगे। इस अवसर पर जनभागीदारी अध्यक्ष श्री प्रगति ने कहा युवा हमारे देश का भविष्य है अगर युवाओं में नशे की लत है तो आप समझ लिजिये देश का भविष्य क्या होगा? इसलिये आप अपने परिवार व अपने देश के हित के लिये नशा न करें। इस अवसर पर डॉ.बेला सुराना ने भी महात्मा गाँधी के विचारों पर अपना व्यक्त्व प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ.ललिता राय श्रीवास्तव ने कहा कि गाँधीजी आज भी हमारे बीच विचार के रुप में जीवित है जब हम अंहिसा, सत्य, स्वच्छता, बंधुत्व की बात करते है तो हमे गाँधीजी की याद आते है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.एम.के. तेजराज ने का कहा कि देश को आजादी दिलाने में महात्मा गाँधी का महत्वर्पूण योगदान है। इसलिये प्रत्येक व्यक्ति को इनके विचारों को पढ़ना चाहिए अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस अवसर श्री हिमांशु राय श्रीवास्तव, डॉ.एस.आई. अजीज, श्री बी.एन. तिवारी, डॉ.बेला सुराना, डॉ.सीमा त्रिवेदी, विनोद पाटीदार, राजेश्वर भूतिया, आदि उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.