आष्टा : मदरसे से गुमशुदा हुए बच्चे को फिल्मी अंदाज में ढूंढा पुलिस ने
आष्टा मदरसे से गुमशुदा हुए बच्चे को फिल्मी अंदाज में ढूंढा पुलिस ने
28 जून 2019 को जफरान पिता इरशाद खान नामक बालक नगर में स्थित दारुलउलूम मदरसे से कही चला गया काफी ढूंढने पर भी नही मिलने पर बच्चे की माँ शाहजहाँ खान ने थाना आष्टा में 4 जुलाई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई,रिपोर्ट होते ही पुलिस अधीक्षक श्री शिशेन्द्र सिंह चौहान ने टीम का गठन किया एस डी ओ पी श्री वीरेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन और निर्देशन में पी एस आई उपेन्द्र पराशर , प्रधान आरक्षक अशोक श्रीवास्तव और आरक्षक अशोक यादव की टीम को बच्चे की खोज के लिए भेजा, बड़ी मशक्कत के बाद टीम को सूचनस मिली कि बच्चा भोपाल में है सूचना पर कार्यवाही करते हुए टीम भोपाल पहुची लेकिन कोई सफलता नही मिली इसी बीच एक दुकानदार से पुलिस की मुलाकात हुई जिसने बजरंगी भाईजान फ़िल्म के चांद नवाब की भूमिका निभाई, पुलिस टीम लगभग सीहोर पहुचने वाली ही थी तभी उस दुकानदार से सूचना मिली कि उसने बच्चे को देख है बिना समय गंवाए पुलिस मौके पर पहुची और बच्चे को भोपाल रेलवे स्टेशन के पास से बरामद (दस्तयाब)करने में सफलता हासिल की।