सौदा पत्रक के नाम पर गल्ला मंडी में हो रहा लॉक डाउन का खुला उलंघन ।
मंडी परिसर में हुआ किसानों का जमावड़ा।
सेकड़ो ट्रालियां परिसर में विचरण कर रही है ।
सौदा पत्रक के अनुसार अंकित भाव से किसानों को नही हो रहा है भुगतान ।

एक और तो किसानों की सहूलियत के लिए मंडियों में अनाज खरीदी का कार्य प्रारंभ किया गया है लेकिन मंडी समिति की लचर व्यवस्थाओं के चलते किसानों के लिए की गई व्यवस्था आमजन को मुसीबत में डालती हुई दिख रही है ना तो मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है अपितु बिना मास्क लगाए हुए हम्माल काम करते हुए देखे गए हैं ऐसी स्थिति में ग्रीन रूम पर ऑरेंज या रेड जोन में पहुंचने में बहुत समय नहीं लगेगा सैकड़ों की तादाद में धान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली मंडी की ओर विचरण करती हुई नजर आई

वहीं प्रशासन द्वारा सोसाइटी के समय में भी परिवर्तन आमजन पर भारी न पड़ जाए 8:00 बजे से 6:00 बजे तक का जो समय है उसमें सोसाइटी में भीड़ बनी हुई है पर इतने लंबे समय तक नगर सोसाइटी खुली रहती है तो पुलिस के लिए भी लॉग डाउन का पालन करा पाना असंभव सा प्रतीत हो रहा है क्योंकि दिन भर आमजन सोसायटी के नाम पर विचरण करते रहेंगे
