आष्टा: बैण्ड बाजे के रूपये के लेनदेन की बात पर से चाकू से हमला ,गंभीर घायल युवक को किया रैफर।
थाना आष्टा अन्तर्गत अब्दुल्लापुरा में गत दिवस रात्रि बरखेड़ा भोपाल निवासी विकास कुशवाह पिता नर्मदा कुशवाह उम्र 25 वर्ष को आरोपी संजय तथा रवि कुशवाह निवासी अब्दुल्लापुरा ने बारात में बैण्ड बाजे के रूपये के लेनदेन की बात पर से चाकू से हमला कर प्राण घातक चोटें पहुंचाई। विकास को प्राथमिक उपचार बाद भोपाल रेफर किया गया