आष्टा। युवा नेता निर्मल पटेल आनंदीपुरा के नेत्त्व में श्री अजबसिंह जी राजपूत बीआरसी, सुनील जी कटारा एवं नरेन्द्र जी मेहता का जन्मोत्सव महारणा प्रताप छात्रावास में वृक्षा रोपण कर मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगो ने केक काटरकर मुह भी मीठा कराया एवं मिठाई वितरित कीं जन्मदिवस के इस अवसर पर देवनारायण दादु, चन्दरसिंह राजपूत, जितेन्द्र राजपूत, कुलदीप राजपूत, गोपाल सोनी, सुनील परमार, राधेश्याम, टोनी कोठारी, दुर्गेश सर, शैलेन्द्र राजपूत, अखिलेश राजपूत, अमन जायसवाल, विजेन्द्र धनगर, अरूण परमार, हरिश राजपूत ने भी बधाई प्रेषित की।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.