आष्टा: प्लायवुड की दुकान में मिला युवक का शव,पुलिस और एफ.एस.एल.टीम मौके पर।
आष्टा: प्लायवुड की दुकान में मिला युवक का शव,पुलिस और एफ एस एल टीम मौके पर।
आष्टा के व्यस्ततम मार्ग कन्नौद रोड पर स्थित राज लक्ष्मी प्लाई वुड की दुकान के गोदाम में लापता युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई,और देखते देखते बड़ी संख्या में आमजन और पुलिसबल मौके पर पहुच गए ।पुलिस से प्राप्त सूचना अनुसार पुलिस को आस पास के लोगो से सूचना मिली कि दुकान दो दिन से बन्ध है और अंदर से बदबू आ रही है , सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर दुकानमालिक से संपर्क किया और जब तलाशी ली तो पाया कि दुकान के गोदाम में रखी एक बोरी से बदबू आ रही है,जब बोरी को खोला गया तो उसमे युवक की लाश बंधी हुई मिली , इससे पूर्व युवक की तीन टुकड़ो में लाश मिलने की खबर भी चल देती हुई दिखाई दी लेकिन फीर उस पर पुलिस ने पूर्णविराम लगाया और बताया कि बोरी में बुरी तरह से मोह बन्ध कर और हाथ पैर बांध कर लाश मिली है जिसकी शिनाख्त दो दिनों से लापता युवक विपिन विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट आष्टा थाने में दर्ज थी के रूप में कई गई,सूचना मिलने पर आष्टा थानाप्रभारी कुलदीप खत्री अपने दल बल के साथ पहुचे और जांच कर इसकी सूचना उच्चसधिकारियो को दी गई सूचना पर एडिशनल एस पी श्री समीर यादव एफ एस एल टीम के साथ मौके पर पहुचे और जांच शुरू की,
श्री समीर यादव के अनुसार , युवक की लाश मिली है और जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा , उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।