प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने खाचरोद में किया सी.सी. रोड भूमिपूजन जनसुनवाई कर सुनी लोगों की समस्याएं
सीहोर 11नवंबर,2019
सोमवार को गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास,पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील सीहोर जिले के ग्राम खाचरोद पहुंचे। प्रभारी मंत्री श्री अकील ने जिले की आष्टा तहसील के ग्राम खाचरोद में सी.सी.रोड़ का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री अकील ने कहा कि क्षेत्र का विकास ही प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है, प्रदेश सरकार एवं प्रशासन सभी के साथ है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या प्रभारी मंत्री या जिला प्रशासन से कर सकते हैं।
प्रभारी मंत्री श्री अकील द्वारा खाचरोद में आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम अन्तर्गत जनसुनवाई की गई। इस दौरान क्षेत्रवासियों द्वारा प्राथमिक शाला, मिडिल स्कूल का उन्नयन, खेलकूद के लिए मैदान, गौशाला निर्माण, सीसी रोड आदि की मांगे प्रभारी मंत्री के समक्ष रखीं। प्रभारी मंत्री द्वारा जल्द ही इन मांगों को पूरी करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही उन्होंने आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत प्राप्त हुए आवेदनों को भी पात्र हितग्राहियों के नाम आने वाली सूची में जोड़ने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री कैलाश परमार, ग्राम पंचायत खाचरोद सरपंच सहित कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्चकर्मा सहित अन्य शासकीय अधिकारी उपस्थित थे।