जनपद आष्टा के साधारण सभा में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के मार्गों को मिली स्वीकृति
आज दिनांक 21 अक्टूबर 2019 को जनपद अध्यक्ष ठाकुर बलबहादुरसिंह भगतजी की अध्यक्ष में जनपद पंचायत आष्टा की साधारण सभा की बैठक का आयोजन जनपद सभा कक्ष में किया गया।
उक्त बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना-तृतीय के अंतर्गत पूर्व से निर्मित 5 कि.मी. से अधिक लम्बाई के मार्ग की आगामी वर्षों से निर्मित करने तथा उक्त योजनांतर्गत निर्मित मार्ग जो 10 वर्ष पूर्ण कर चुके है उन 43 मार्गों की सूची पर भी उपस्थित सदस्यों द्वारा अपनी सहमति प्रदान की जाकर प्रस्ताव पारित किया गया।
उक्त बैठक में श्री रघुनाथसिंह जी मालवीय विधायक आष्टा, श्री ठाकुर बलबहादुरसिंह भगतजी जनपद अध्यक्ष, श्री सोभालसिंह ठाकुर जनपद उपाध्यक्ष, श्री दिवाकर नारायण पटेल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आष्टा, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के सहायक प्रबंधक सहित जनपद सदस्य व कार्यालयीन