आष्टा : प्रधानमंत्री आवास से वंचित महिलाये पहुची विधायक से गुहार लगाने।
ज्ञापन सौंपने वाली महिलाओं ने ज्ञापन में उल्लेख किया हैं कि हम सभी की झुग्गी ग्राम में बनी हुई है जो जर्जर हालत में हैं तथा कभी भी गिर सकती है। जिसके कारण जन और धन की हानि हो सकती हैं। इस समस्या से ग्राम के सरपंच ओमप्रकाश गुणवान एवं सेक्रेट्री जगदीश को अवगत कराते हुए समस्या को हल करने का निवेदन करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन भी दिया हैं। लेकिन हमारे निरक्षर होने का लाभ उठाकर हम लोगों की मांग को पूरा नहीं किया गया। तथा प्रधानमंत्री आवास के तहत हमे कोई लाभ नही मिला। ज्ञापन में महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेने के लिए जिम्मेदारों पर गंभीर आरोपो का ज्ञापन में उल्लेख किया है। महिलाओं का आरोप में कि गांव में अधिकतर गरीब, विकलांग एवं बेरोजगार निवास करते हैं, हमारे गांव के आसपास के सभी ग्रामों के लोगो को प्रधानमंत्री आवास का लाभ प्राप्त हो चुका है, लेकिन हमे उक्त योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है। ग्रामीणों ने सरपंच एवं सचिव के विरुद्धज्ञापन में लगाए गए आरोपों के आधार पर कार्रवाई की मांग की हैं। महिलाओं ने जनसुनवाई के साथ साथ स्थानीय विधायक श्री मालवीय को भी ज्ञापन सौंपा हैं। इस संबंध में ग्राम के सरपंच ओमप्रकाश गुणवान और सचिव जगदीश पाटीदार का कहना है कि सन 2011 में सर्वे हुआ था उसके अनुसार पात्र लोगो को आवास दिए गए। उसके बाद सर्वे नही हुआ हैं। ग्राम के 112 लोगो की सूची भेजी गई हैं। स्वीकृति के बाद ही आवास दिए जाएगे। किसी से भी किसी भी प्रकार की कोई मांग नही की गई हैं। ज्ञापन में जो आरोप लगाए हैं वे असत्य हैं तथा राजनीति से प्रेरित हैं।