आष्टा– आचार्य श्री 108 विद्या सागर जी महाराज के परम् प्रभावक शिष्य शंका समाधान प्रणेता मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज मुनि श्री 108 अरहसागर जी महाराज को आष्टा पधारने हेतु दिगम्बर जैन समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने कन्नौद पहुच कर पूज्य संघ को श्रीफल भेंट कर आशीष ग्रहण किया, प्रवक्ता शरद जैन ने बताया किपूज्य मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज का बहुचर्चित शंका समाधान चर्चित कार्यक्रम सायंकाल 6 बजे आता है जिसका जिनवाणी चेनल पर सीधा प्रशारण आता है जिसमें भक्त गण अपनी जिज्ञासा के प्रश्न पूज्य श्री के समक्ष रखते है जिसका सटीक आगम अनुरूप समाधान पूज्य मुनि श्री करते है, श्रीफल भेंट करने वालो में दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष, यतेंद्र जैन श्रद्धा, महामंत्री ,कैलाश जैन चित्रलोक, पवन जैन, मुकेश बड़जात्या, हेमन्त जैन ,पंकज जैन अष्टपगा ,दिलीप लक्षपति, शरद जैन,जीतमल जैन ,सुभाष जैन,गुलाबचंद जैन,महेंद्र जैन जादूगर संतोष जैन भंवरा, अंकित जैन वर्धमान, आदि लोगो ने पहुच कर पूज्य संघ को आष्टा पधारने का आमंत्रण दिया,
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.