आष्टा : पुलिस ने कैफ़े से पकड़ा जुआ,4 युवक हिरासत में,शाजापुर से आष्टा पढ़ने आये युवक खेल रहे थे जुआ।
आष्टा में जुए और सट्टे का कारोबार जोर शोर से चल रहा है मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सीहोर एस एस चौहान ,अति पुलिस अधीक्षक समीर यादव के निर्देश पर आष्टा थाना प्रभारी अरुणा सिंह के कुशल नेतृत्व में , प्रधान आरक्षक अशोक श्रीवास्तव ,प्रधान आरक्षक जनार्दन मिश्रा , आर शैलेन्द्र , आर, चंद्रप्रताप सैनिक कमल सिंह की टीम मौके पर रवाना हुई , सेमनरी रोड स्थित फ्रेंड्स कैफ़े से 4 युवको को पुलिस ने जुए का हार जीत का दाव लगते हुए रँगे हाथो पकड़ा जिनके पास से 1720 रु बरामद कर कार्यवाही शुरू की ।
जुआ खेलते हुए पकड़ाए सभी युवक शाजापुर से आष्टा पढ़ने आये है ।
1.निहाल पिता प्रह्लाद सिंह 23 वर्ष निवासी आदित्य नगर शाजापुर।
2.विशाल पिता डोनेश सूर्यवंशी, 24 वर्ष निवासी आदित्य नगर शाजापुर।
3.विशाल पिता सुरेंद्र सिंह सेंधव उम्र 23 वर्ष निवासी अगरोद टोंकखुर्द देवास।
4.अभिषेक पिता अजब सिंह 23 वर्ष निवासी आदित्य नगर शाजापुर।